Metro will run : एयरपोर्ट क्षेत्र में जमीन के अंदर चलेगी मेट्रो, होगा मिट्टी का परीक्षण, काम में आई तेजी
इंदौर,03 मार्च(इ खबरटुडे)। शहर में मेट्रो के काम में तेजी आ गई है। कई हिस्सों में तेज गति से काम हो रहा है। शहर के एयरपोर्ट क्षेत्र में मेट्रो जमीन के अंदर चलेगी जबकि शेष शहर में जमीन के ऊपर चलेगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि एयरपोर्ट से फ्लाइट के संचालन में परेशानी न हो।
दरअसल, बीते दिनों एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट क्षेत्र में मेट्रो के स्वरूप के बारे में पूछा था कि किस तरह से मेट्रो चलेगी। यह जानकारी दी गई थी कि एयरपोर्ट क्षेत्र फनल एरिया है इस कारण यहां पर मेट्रो का स्वरूप भूमिगत ही हो। बैठक में बताया गया था कि एयरपोर्ट क्षेत्र में मेट्रो भूमिगत ही रहेगी, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। इसके चलते मिट्टी का परीक्षण किया जाएगा।
शहर के सुपर कॉरिडोर में मेट्रो का एलीवेटेड स्वरूप रहेगा और गांधी नगर में सुपर कॉरिडोर पर ही 75 एकड़ जमीन पर मेट्रो डिपो बनाया जाएगा। इस डिपो में वर्कशॉप, प्रशासनिक दफ्तर, क्लीनिंग शेड, टेस्टिंग ट्रैक, इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, पंप रूम, ट्रेनिंग सेंटर व कैंटीन सहित अन्य सुविधाएं रहेंगी।
मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों का कहना है कि इंदौर मेट्रो का रूट करीब 31.5 किलोमीटर का रहेगा। इसमें एयरपोर्ट, गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर, एमआर 10, विजय नगर, रेडिसन चौराहा, खजराना, बंगाली चौराहा, पलासिया, हाईकोर्ट, रेलवे स्टेशन, राजवाड़ा, बड़ा गणपति होते हुए वापस एयरपोर्ट का चक्कर लगाएगी। एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों को इससे काफी सुविधा हो जाएगी। मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल तक बैटरी कार चलाए जाने की योजना पर भी काम हो रहा है।