Online Cheating : जिले में सत्तर हजार रु. की आनलाइन धोखाधडी के दो अलग अलग मामले,पंचायत सचिव के बैैंक खाते से रुपए उडाए,तो दूसरी तरफ आनलाइन शापिंग के बहाने महिला के साथ हुई धोखाधडी
रतलाम,02 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले में दो अलग अलग स्थानों पर दो लोग ठगी का शिकार बन गए। पिपलौदा क्षेत्र के एक पंचायत सचिव के बैैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने करीब सत्तावन हजार रु. ठगी करके निकाल लिए,जबकि दूसरी घटना रतलाम में हुई जहां आनलाइन शापिंग करने के बहाने एक महिला को बारह हजार का चूना लगा दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,पिपलौदा क्षेत्र की कंचनखेडी ग्र्राम पंचायत के सचिव गवजी पिता हवजी भूरिया 51 के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार सुबह फोन किया और कहा कि वह पीएचई भोपाल से बोल रहा है। फोन करने वाले ने पंचायत सचिव से कहा कि उनकी ग्र्राम पंचायत में पेयजल की टंकी की मरम्मत के लिए मजदूर भेजे जा रहे है और इन मजदूरों के रहने खाने के लिए भोपाल से राशि भेजी जा रही है। राशि भेजने के नाम पर फोन करने वाले ने पंचायत सचिव से उसके बैैंक खाते की जानकारी मांगी और मोबाइल पर रिक्वेस्ट फेज कर उसे रिक्वेस्ट को स्वीकार करने को कहा। जैसे ही पंचायत सचिव से रिक्वेस्ट स्वीकार की,उसके बैैंक खाते से दो-तीन बार में कुल 57 हजार रु. निकाल लिए।
पंचायत सचिव को अपने बैैंक खाते से रुपए निकलने की जानकारी बैैंक के एसएमएस से मिली। तब उसे पता चला कि उसे ठग लिया गया है। पंचायत सचिव गवजी भूरिया ने जावरा के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने पर पंहुचकर पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
आनलाईन ठगी की दूसरी घटना विद्या विहार कालोनी कस्तूरबा नगर निवासी हिमल पिता पारस भण्डारी 25 के साथ हुई। हिमल ने नायका कंपनी से आनलाइन शापिंग की थी। आनलाइन शांपिंग के बाद मोबाइल न. 9907934653 से उनके पास फोन आया और उनके एकाउण्ट की जानकारी मांगी गई। जब हिमल ने अपने एकाउण्ट की जानकारी दी,तो उसन मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी मांगी। जानकारी देने पर हिमल के एकाउण्ट मेंं रुपए आने की बजाय उसके एकाउन्ट से बारह हजार रु. निकल गए। हिमल भण्डारी की रिपोर्ट पर रतलाम की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मोबाइल न. 9907934653 के धारक के विरुद्ध भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।