November 22, 2024

Kashyap inaugurated : विधायक चेतन्य काश्यप ने करमदी में किया सामूदायिक भवन का लोकार्पण, महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

रतलाम,1मार्च(इ खबर टुडे)। महाशिवरात्रि पर्व पर विधायक चेतन्य काश्यप ने ग्राम करमदी के रहवासियों को सामूदायिक भवन की सौगात दी। उन्होंने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर ग्राम की मंदिर समिति द्वारा आयोजित १५ फीट शिवलिंग निर्माण के कार्य का भूमि पूजन भी किया।

श्री काश्यप ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के प्रति चिंतित है। करमदी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सामूदायिक भवन में किचन शेड के निर्माण में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। आरंभ में सरपंच विनोद वर्मा ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, पूर्व महामंत्री मनोहर पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष सुनिल सारस्वत, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, करणधीर्य बड़गोत्या, विनोद पाटीदार, वार्ड संयोजक सुरेश वर्मा, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे। ग्रामवासियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास कार्यों के लिए विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री हेमन्त राहौरी ने किया। आभार प्रदर्शन ग्राम सचिव भेरूलाल मुनिया ने किया।

महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक चेतन्य काश्यप
महाशिवरात्रि पर विधायक चेतन्य काश्यप ने शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने श्री गढ़ कैलाश मंदिर में दर्शन वंदन कर भक्तों में प्रसादी वितरण का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री गढ़कैलाश समिति द्वारा उनका स्वागत, अभिनंदन किया गया। श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर से निकली शाही सवारी में भी वे शामिल हुए। उन्होंने टी.आई.टी. रोड़ स्थित मनकामेश्वर मंदिर भगवान की आरती में भाग लिया।

श्री काश्यप कालिका माता उद्यान में सनातन सोश्यल ग्रुप द्वारा आयोजित सत्यम, शिवम्‌, सुंदरम महारूद्र अभिषेक में भी सम्मिलित हुए। काश्यप खैरादी वास स्थित श्री मोजी शंकर महादेव मंदिर पर आयोजित भव्य शिव बारात के आयोजन में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान मनोहर पोरवाल, निर्मल कटारिया, अशोक पोरवाल, जयवंत कोठारी, सुनिल सारस्वत, कृष्ण कुमार सोनी, करणधीर्य बड़गोत्या, निलेश गांधी, गोपाल शर्मा, मंगल लोढ़ा, मुन्नालाल शर्मा, अशोक जैन लाला, राकेश मीणा, अशोक यादव, तारा देवी सोनी, करण वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

You may have missed