October 12, 2024

Russia Ukraine War/यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा- रूस के 1 हजार से ज्यादा सैनिक मारे गए

किव,25फरवरी(इ खबर टुडे)। रूसी हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है.

उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं. इसके अलावा यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 1000 से ज्यादा सैनिक मार गिराए हैं.

रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में तबाही मची हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुंच गई है. यूक्रेन संकट पर चीन ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की.

जिसके बाद जानकारी आ रही है कि पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए राजी हो गये हैं. ऐसे में पुतिन बातचीत के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजने को तैयार हो गए हैं. माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब थम सकती है.

You may have missed