possibility/अगले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली 19फ़रवरी (इ खबर टुडे)।देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। IMD ने संभावना जताई है कि दिल्ली-NCR के कुछ हिस्सों में कुछ ही घंटों बाद हल्की से मध्यम तेजी के साथ गरज के साथ बारिश होगी। वहीं हरियाणा के रोहतक, मानेसर, गुरुग्राम, झज्जर, फरुखनगर, पलवल, और भिवानी में भी बारिश होने का अनुमान है। IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी और पंजाब, पश्चिमी राजस्थान और हरियाणा में अलग-अलग हल्की बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में मध्यम बारिश होने की संभावना है और 20 और 21 फरवरी को ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग हल्की बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, 19 से 22 फरवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में और 20 और 21 फरवरी को असम-मेघालय और नागालैंड-मणिपुर-मिजोरम-त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 20 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की संभावना है, मौसम विभाग ने शुक्रवार को भविष्यवाणी की थी।