November 22, 2024

प्रलोभन देकर इसाई बनाने के मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज

इलाज कराने और नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर कर रहे थे धर्मान्तरण

रतलाम, 20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। आदिवासी महिला पुरुषों को चमत्कार से इलाज करने और नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर धर्मान्तरण करने के मामले में पुलिस ने यूनाईटेड क्रिश्चियन कौंसिल के सचिव समेत अन्य लोगों के विरुध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपीगण आध्यात्मिक सभा के नाम पर हो रहे आयोजन में आदिवासी महिला पुरुषों को लाए थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,विगत 12 दिसम्बर को स्थानीय लायंस हाल में इण्डियन पेन्टीकोस्टल चर्च आफ गॉड एवं यूनाईटेड क्रिश्चियन कौंसिल रतलाम द्वारा मसीही आध्यात्मिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था। आध्यात्मिक सम्मेलन के नाम पर हो रहे इस आयोजन में दूर दराज के आदिवासी महिला पुरुषों को चमत्कार से इलाज करने और नौकरी आदि दिलाने का प्रलोभन देकर लाया गया था। धर्मान्तरण के इस कार्यक्रम की भनक लगने पर हिन्दूवादी संगठन मौके पर पंहुच गए थे और उन्ही की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी वहां पंहुचे थे।
पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ की थी। जांच के दौरान धर्मान्तरण के प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिलने पर पुलिस थाना स्टेशन रोड पर यूनाईटेड क्रिश्चियन कौंसिल के सचिव जोस मैथ्यू नि.बजरंग नगर व अन्य आरोपियों के विरुध्द म.प्र. धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 के तहत आपराधिक प्रकरण पंजीबध्द किया गया है। उल्लेखनीय है कि घटनास्थल पर पंहुची पुलिस को वहां मौजूद कुछ युवकों ने यह शिकायत भी की थी कि उन्हे नौकरी का प्रलोभन देकर ईसाइ बनने का दबाव डाला जा रहा था।

You may have missed