December 28, 2024

Negligence/रतलाम नगर निगम की लापरवाही पड सकती है महंगी : पुलिया निर्माण के चलते बनाया गया वैकल्पिक मार्ग कभी भी हो सकता है दुर्घटनाग्रस्त ,ज़िम्मेदार लापरवाह :देखिये वीडियो

ukala

रतलाम,14 फरवरी (इ खबर टुडे)। शहर के लगभग अधिकांश क्षेत्रों में निगम के निर्माण कार्य जारी है। वही शहर का एक क्षेत्र ऐसा भी है जहा एक मुख्य पुलिया का निर्माण कार्य जारी है। ये पुलिया करीब आधा दर्जन से अधिक कॉलोनियों को शहर के प्रमुख क्षेत्रों से जोड़ती है। फ़िलहाल निर्माण कार्य पूर्ण होने चार से पांच माह का समय लगेगा। इस दौरान क्षेत्रवासियो और अन्य राहगीरों को समीप स्थित एक वैकल्पिक पुलिया से गुजरना पड़ रहा है। जो वर्तमान में जर्जर हो गई है और कभी भी दुर्गटनाग्रस्त हो सकती है।

जानकारी के अनुसार उकाला रोड पर निगम द्वारा मार्ग को चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। वही निर्माण के दौरान समता परिसर ,नूरी नगर ,आज़ाद नगर ,बजरंग नगर आदि क्षेत्र के रहवासियों को थावरिया बाजार ,चार चक्की पहुंचने के लिए नाले के समीप स्थित एक वैकल्पिक पुलिया से गुजरना पड़ रहा है। लेकिन छोटी पुलिया पर लगातार भारी वाहनों की आवाजाही से पुलिया एक भाग पूरी तरह से जर्जर हो चूका है , जो कभी भी गिर सकता है।

उक्त मामले को लेकर क्षेत्र के लोगो ने निगम अधिकारियो सूचना दी है ,लेकिन अभी तक कोई अधिकारी न तो मौके पर पहुंचा और नहीं कोई कार्यवाही की गई। इस मामले में निगम की लापरवाही किसी बड़े हादसे और जनहानि का कारण बन सकती है। वही क्षेत्र से गुजरने वाले लोगो के पास कोई मार्ग न होने के कारण इस जर्जर पुलिया से गुजरना मजबूरी बन गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds