Loan Fraud : लोन दिलाने के नाम पर सरकारी स्कूल की शिक्षिका को लगाया पांच लाख का चूना,प्रकरण दर्ज
रतलाम,12 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले के जावरा में शासकीय स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका को लोन दिलाने के नाम पर फाइनेन्स कंपनी के एक एजेन्ट ने करीब साढे पांच लाख रु.का चूना लगा दिया। शिक्षिका के बैैंक खाते से रुपए निकलने की जानकारी मिलने पर महिला ने अपने साथ हुई धोखाधडी की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,जावरा निवासी श्रीमती सल्तनतजहां पति असलम खान 45 शासकीय स्कूल में शिक्षिका के रुप में पदस्थ है। श्रीमती खान को अपना घर बनवाने के लिए बैैंक से लोन लेने की जरुरत थी और वे विभिन्न बैैंकों से होमलोन के लिए सम्पर्क कर रही थी। इसी दौरान बजाज फाइनेन्स कंपनी का रविराज भंवर नि.जावरा फाटक रतलाम उनके सम्पर्क में आया। रविराज ने श्रीमती खान को बजाज फाइनेन्स कंपनी से होम लोन दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उनके दस्तावेज और पांच हस्ताक्षर किए हुए कोरे चैक ले लिए। श्रीमती खान होमलोन के लिए अन्य बैैंकों से भी सम्पर्क कर रही थी। इसी दौरान एयू बैैंक से उनका होम लोन स्वीकृत हो गया और उन्होने लोन लेकर अपने मकान का निर्माण भी शुरु कर दिया। श्रीमती खान ने रविराज भंवर को भी अपना लोन स्वीकृत होन ेकी जानकारी देते हुए अपने चैक लौटाने को कहा। आरोपी रविराज चैक लौटाने में टालमटोल करता रहा और बहाने बनाता रहा।
इसी दौरान रविराज ने श्रीमती खान के नाम पर बजाज फाइनेन्स कंपनी से 3 लाख 85 हजार का लोन स्वीकृत करवा लिया। लोन की यह राशि जैसे ही श्रीमती खान के खाते में जमा हुई,रविराज ने उक्त राशि श्रीमती खान द्वारा दिए गए चैक के माध्यम से अपने पिता भेरुलाल भंवर के खाते में ट्रांसफर करवा ली। श्रीमती खान द्वारा दिए गए कुल पांच चैकों में से तीन चैक तो रविराज ने लोन स्वीकृत कराने के लिए बजाज कंपनी में दे दिए थे। उसके पास बचे दो चैक में से एक चैक से उसने रकम ट्रांसफर करवाई और दूसरे चैक के जरिये उसने श्रीमती खान के खाते से एक लाख 20 हजार रु.और निकाल लिए।
जब श्रीमती खान को अपने खाते से रुपए निकलने की जानकारी मिली तो उन्होने जावरा शहर पुलिस के पास पंहुचकर अपने साथ हुई धोखाधडी की रिपोर्ट करवाई। थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया कि श्रीमती खान की रिपोर्ट पर आरोपी रविराज भंवर तथा उसके पिता भेरुलाल भंवर के खिलाफ धोखाधडी और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।