November 24, 2024

Ratlam crime : शादी के घर मे दिन दहाड़े लाखो की चोरी, कालूखेड़ा थाना पुलिस सहित फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ मौके पर

रतलाम,05फरवरी(इ खबर टुडे)। जिले में चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे है। कालूखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम लसूडिया मुंडली में किसान के घर पर बदमाशों ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर उनके घर से 9 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के जेवर और करीब 55 हजार रुपये नकद से चुरा कर ले गए। चोरों ने मात्रा आधे घंटे के भीतर इस वारदात को अंजाम दिया। वारादात की खबर से गांव में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार किसान राकेश पाटीदार व उनके भाई प्रकाश पाटीदार अलग-अलग जगह विवाह समारोह में गए हुए थे। उनकी मां मंजू बाई शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे घर पर ताला लगाकर गांव में ही अपने रिश्तेदार मुकेश पाटीदार की पुत्री उमा की शादी में गई हुई थी। उनके जाने के बाद बदमाशों ने ताला तोड़कर घर मे घुसे व कुछ ही मिनटों में वारदात कर भाग निकले।

फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी मौके पर
सुबह करीब पौने ग्यारह बजे राकेश पाटीदार घर पहुंचे तो दरवाजे के ताला टूटा मिला अंदर जाकर देखा दोनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे, व उनका सामान बिखरा हुआ था। चेक करना पर पता चला कि चोर सोने-चांदी के 9 लाख रुपये से अधिक के सोने व चांदी के जेवर, करीब 55 हजार रुपये नकद, बाइक व कार की चाबी आदि ले गए। राकेश के काका प्रकाश पाटीदार ने नईदुनिया को दूरभाष पर बताया कि चोरों ने बाइक भी ले जाने का प्रयास किया लेकिन शायद वह चालू नहीं हुई तो वे उसकी चाबी भी ले गए। घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे है, लेकिन वे घटना के समय बंद थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच जर रही है। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ भी मौके पर बुलवाए गए हैं। चोरों के बारे में अभी कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लगा है।

You may have missed