November 22, 2024

स्कूलों से प्रमाण पत्र लें,लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें

एडीएम श्री वानखेड़े ने ट्रिपल एस मीटिंग में दिए निर्देश

रतलाम, 16 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ट्रिपल एस (समयसीमा एवं समन्वय) की मीटिंग में एडीएम  कैलाश वानखेड़े ने जिला शिक्षा अध्किाराी को छात्रवृत्ति प्रदाय किए जाने हेतु की गई कार्यवाही संबंधी प्रमाण पत्र स्कूलों से लेने के निर्देश दिए हैं। अभी तक छात्रवृत्ति के आवेदन समग्र रूप से भरे नहीं जाने पर एडीएम द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की जा कर लापरवाही बरतने वाले विद्यालयों के जिम्मेदारों के विरूद्व कार्यावाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रति सोमवार होने वाली उक्त बैठक प्रतिभा पर्व के कारण आज प्रातः 10 बजे आयोजित हुई। बैठक में एडीएम द्वारा समयसीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए। एडीएम श्री वानखेडे ने ट्रिपल एस की बैठक में विभागों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन के नवीन प्रावधानों के मुताबिक ही जुर्माना संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो परोक्ष रूप से शासन को नुकसान पहुंचाने का कृत्य परिलक्षित होता है। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन में नियोजित किए जाने वाले समस्त अधिकारियों कर्मचारियों का डाटाबेस एनआईसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
समग्र आईडी के लिए स्कूलों में ही संपर्क करें
बैठक में एडीएम  कैलाश वानखेडे द्वारा बताया गया कि छात्रवृत्ति वितरण के लिए समग्र आईडी तैयार किए जाने के कार्य को सभी स्तरों पर त्वरित गति से निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि समग्र आईडी के संबंध में समस्त पालकों एवं अभिभावकों को नगर निगम या अन्य स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं है। छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक समग्र आईडी को  बनाने या उसे प्राप्तकरने के लिए संबंधित स्कूलों से ही संपर्क किया जाए। सभी को समग्र आईडी स्कूलों के माध्यम से ही मिलेंगे।

You may have missed