Republic day : सीएम शिवराज ने इंदौर में फहराया तिरंगा,हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे
इंदौर,26जनवरी(इ खबर टुडे)। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ध्वजारोहण किया और रस्मी परेड की सलामी ली। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। यह अमृत महोत्सव और गणतंत्र दिवस का आज अद्भुत और अविस्मरणीय संगम है। हमने 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी का जन्मदिन मनाया है। अब गणतंत्र दिवस का पर्व 23 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जाएगा। मैं नेताजी के चरणों में नमन करता हूं। हमें आजादी चांदी की तश्तरी में नहीं मिली बल्कि इसके लिए हजारों क्रांतिकारियों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया है। एक तरफ पूज्य बापू जी के नेतृत्व में अहिंसक आंदोलन चला था तो दूसरी तरफ क्रांतिकारियों ने अपने रक्त की अंतिम बूंद से भारत माता की पवित्र माटी को रंगा था।
सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को को धन्यवाद, उन्होंने अमर शहीद क्रांतिकारियों की सही गाथा न केवल देश के सामने रखी बल्कि उनकी स्मृति बनी रहे और प्रेरणा देते रहें इसलिए देश में अनेक स्मारकों का निर्माण हुआ। मुझे प्रसन्नता है कि इंडिया गेट पर अब नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा लगाई जाएगी।
समारोह में नगर निगम, आइडीए, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी सहित अन्य विभाग राज्य शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी। इस दौरान वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, समाजसेवियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। समारोह में विभिन्न प्लाटूनों द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। परेड का नेतृत्व यातयात एसीपी अजीतसिंह चौहान किया। उनका अनुकरण टूआइसी सूबेदार बृजराज अजनार ने किया।