October 12, 2024

Memorandum: सुराणा गांव तनाव मुक्त,सरकारी भूमि पर बनाई गई 6 दुकानें तोड़ी गई, तीन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई

रतलाम,20 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम सुराणा में शांति है, गांव तनावमुक्त है। प्रशासन द्वारा दो समुदायों में उपजे तनाव को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई हैं। गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई 6 दुकाने तोड़ी गई, एक शौचालय भी तोड़ा गया है। इसके अलावा नाले पर निर्मित की जा रही दीवारें भी तोड़ दी गई है। अब लगभग सभी घरों पर पलायन सम्बंधी नारों को रहवासियों द्वारा मिटा दिया गया है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में गांव में सतत कार्रवाई की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एमएल आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, एसडीओपी संदीप निगवाल, तहसीलदार श्रीमती अनिता चकोटिया, बिलपांक थाना प्रभारी दीपक सेजवार मौजूद रहे।

गांव में शहजाद अली द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करके बनाई गई 6 दुकाने जेसीबी मशीन द्वारा तोड़ दी गई, अब्दुल कलाम द्वारा बनाया गया एक शौचालय तोड़ा गया। इसी प्रकार दिनेश, हीरालाल तथा भीमराज जाट द्वारा नाले के पास निर्मित की जा रही दीवारों को भी जेसीबी से तोड़ा गया। गांव के तीन व्यक्तियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई के प्रतिवेदन थाना प्रभारी द्वारा जिला कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें शीघ्र कार्रवाई एवं आदेश जारी होगा। गांव में अस्थाई पुलिस चौकी भी कायम की जाकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जिसमें एक एसआई, एक एएसआई सहित 13 कर्मीयों की तैनाती की गई है। गांव में 13 सीसीटीवी प्रमुख चौराहों एवं धार्मिक स्थलों के आसपास लगाए गए है।

You may have missed