October 12, 2024

Damage Recovery : आरोपियों से होगी आलोट के बलवे में सार्वजनिक सम्पत्तियों के नुकसान की वसूली, बलवे के 32 आरोपी गिरफ्तार

रतलाम,12 जनवरी (इ खबरटुडे)। प्रदेश में दंगे या बलवे के दौरान सार्वजनिक और निजी सम्पत्तियों को होने वाले नुकसान की भरपाई आरोपियों से करने के लिए बनाए गए नए कानून का असर अब नजर आने लगा है। जिले के आलोट में तीन दिन पूर्व हुए बलवे में जिन सार्वजनिक सम्पत्तियों को नुकसान पंहुचाया गया,उसके नुकसान की वसूली अब आरोपियों से की जाएगी। यह संभवत: जिले का पहला मामला है। आलोट पुलिस ने बलवे के 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत 9 जनवरी को एक विवाद के दौरान आरोपियों ने बिजली विभाग के इलैक्ट्रिक पाइन्ट को तोड कर उसमे आग लगा दी थी। इसके अलावा एक किराना व्यवसाई दीपक पिता बाबूलाल शर्मा की दुकान पर पथराव कर नुकसान पंहुचाया गया था। इसके अलावा मुकेश पिता दुलेसिंह राजपूत के साथ मारपीट कर उसकी मोटर साइकिल में तोडफोड की गई थी। आरोपियों ने कई अन्य सम्पत्तियों को भी नुकसान पंहुचाया था। आलोट पुलिस ने इस मामले में कुल 15 नामजद तथा 8-10 अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भादवि की विभिन्न धाराओं के साथ साथ म.प्र.लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया था।

आलोट पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घण्टो में इस मामले में लिप्त रहे कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि गिरफ्तार आरोपियों से सारे नुकसान की वसूली की जाएगी। इसके अलावा इन आरोपियों द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई सम्पत्तियों की जांच कर उन्हे भी ध्वस्त किया जाएगा।

मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है।

  1. सोयब पिता इकबालनिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,2-जुबेर पिता फानुसनिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम, 3 मुबारिक पिता लतीफ खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,4-सोयल पिता आमीन खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,5-ताज खा. पठान पिता ईनाम खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,6- अदनान पिता अहमदनिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,7- शाहरुख पात अय्युब खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,8-समीर पिता मुस्ताक खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,9-जुबेर पिता गफुर खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,10-इरसाद पिता रुस्तम खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम,11- वाजिद पिता भूरे खा पठान उम्र 21 वर्ष निवासी दरगाह मोहल्ला अलोट,12- शाजीद पिता शकील खानिवासी विक्रमगढ अलोट जिला रतलाम व अन्य 20 आरोपी कुल 32 आरोपीओ को गिरफ्तार किया गया है ।

You may have missed