October 12, 2024

Red Handed Trapping : दो साल पहले नौकरी में आया पटवारी रिश्वतखोरी करते रंगे हाथो पकड़ाया

उज्जैन,10 जनवरी (इ खबरटुडे / ब्रजेश परमार )। दो साल पहले नौकरी में आए पटवारी ने रिश्वतखोरी शुरू की और आर्थिक अपराध अन्वेषण ईकाई ने उसे रंगे हाथों सोमवार को पकड़ा है।महिदपुर का पटवारी महेंद्र दरगोडे 42 वर्ष अपने निजी कार्यालय पर 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

Patwari Mahendra Dargode (center)

आर्थिक अपराध अन्वेषण (ईओडब्ल्यू) ईकाई उज्जैन के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के अनुसार फ़रियादी जयराज पिता नाथूलाल राठोर से पटवारी ने ऋण पुस्तिका के लिए 5 हज़ार रूपए की रिश्वत की माँग की थी।फरियादी की शिकायत की पुष्टि करने के साथ सोमवार को डीएसपी अजय कैथवास की टीम को भेजा गया था।पटवारी ने फरियादी को रिश्वत की राशि लेकर स्नेह सिटी स्थित अपने निजी कार्यालय पर बुलाया था।यहां फरियादी ने पटवारी को 4 हजार रूपए रिश्वत की राशि के रूप में दिए और ईओडब्ल्यू की टीम को ईशारा किया था। टीम ने पटवारी को पंजीबद्ध नोट के साथ उसके कार्यालय पर रंगे हाथों गिरफ्तार किया।पटवारी की नोकरी में आने के पूर्व महेन्द्र दरगोडे एक निजी स्कूल में कम्प्यूटर साइंस पढाने का काम करता था।

ईओडब्ल्यू की टीम में निरीक्षक अजय सनकत , पीके व्यास ,अशोक राव आदि शामिल थे।

You may have missed