October 6, 2024

Mp wether/इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, शाजापुर और आगर में आज बारिश होने के आसार

इंदौर 08जनवरी(इ ख़बर टुडे)। झमाझम बारिश से लगातर दूसरे दिन शुक्रवार को शहर तरबतर हुआ। दिनभर बादल छाए रहने के बाद रात करीब 9 बजे शहर के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के बाद तेज बारिश शुरू हो गई, जो रात करीब एक बजे तक रुक-रुककर जारी रही। इससे अनेक जगह सड़कों पर जल जमाव हो गया।

इधर, दोपहर और शाम को रतलाम, नीमच और धार जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होने की खबर है। मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा के मुताबिक, जम्मू कश्मीर और गुजरात में बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते लगातार तीन दिन बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके बाद बादल छटेंगे और तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।

शनिवार को पौन इंच तक बारिश होने की संभावना है।आज भी यहां आसार… बारिश होगी : इंदौर, उज्जैन, धार सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में।

ओले गिरेंगे : शाजापुर, आगर, रतलाम, नीमच, ग्वालियर, राजगढ़, विदिशा और चंबल संभाग के जिलों में।अंचल : ओलावृष्टि से फसलों पर असर, कई जिलों में नुकसानरतलाम, नीमच और धार जिले के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई। इससे फसलों को नुकसान हुआ है।

मंदसौर, बड़वानी, उज्जैन, खरगोन में भी बारिश हुई। नीमच के गांव कंजार्डा पठार में ओलावृष्टि से अफीम व मैथी की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। बड़वानी में खेतों में सूख रही मिर्च व कपास की फसल को नुकसान की बात सामने आई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds