June 18, 2024

Parshuram Vihar Yojna: श्री परशुराम विहार योजना के भूखण्डों के विक्रय करेगी विकास प्राधिकरण, विक्रय प्रक्रिया 14 जनवरी से आरम्भ

रतलाम,29 दिसंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम विकास प्राधिकरण की विकसित योजना क्रमांक 04 श्री परशुराम विहार में आरक्षित तथा अनारक्षित वर्ग के आवासीय भूखण्ड का आनलाइन विक्रय किया जाना है। इसके लिए बोली प्रपत्र की विक्रय प्रक्रिया 14 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होगी।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि श्री परशुराम विहार योजना (सैलाना मुख्य मार्ग, मेडिकल कालेज के निकट) पर 60 भूखण्डों का विक्रय किया जाना है। विक्रय हेतु प्रस्तावित भूखण्डों से संबंधित समस्त जानकारी तथा बोली प्रपत्र एम.पी. आनलाईन की वेबसाइट vikaspradhikaran.mponline.gov.in पर दिनांक 14 जनवरी 2022 से उपलब्ध होगी।

आफर हेतु 590 रुपए (बोली प्रपत्र मूल्य जीएसटी सहित) एवं पोर्टल चार्जेस वेबसाइट पर उल्लेखानुसार) का पृथक से आनलाईन भुगतान देय होगा। बोली संबंधी समस्त जानकारी प्राधिकरण कार्यालय में तथा कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07412-240550 पर कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

You may have missed