November 23, 2024

Ujjain mahaakal: उज्जैन महाकाल भस्मआरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश हुआ बंद, नाइट कर्फ्यू की घोषणा के बाद फैसला

उज्जैन,24 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। महाकाल मंदिर में तड़के होने वाली भस्मारती दर्शन पर एक बार फिर रोक लग गई है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते देख शासन ने रात 11 से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू लगाया है, इसी कारण मंदिर प्रबंध‌ समिति ने यह निर्णय लिया है। मंदिर प्रबंधन ने बड़ा फैसला करते हुए अगले एक माह की सभी अनुमति भी निरस्‍त कर दी है।

कोरोना के कारण मार्च 2020 से भस्मारती दर्शन पर रोक लग गई थी। इस साल सितंबर में यह रोक हटी। बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़े हैं। इस पर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। चूंकि भस्मारती दर्शन के लिए रात करीब तीन बजे मंदिर पहुंचना होता है, इसलिए दर्शन अनुमति नहीं दी जाएगी।

दर्शन व्यवस्था को लेकर भी हो सकता है फेरबदल
कोरोना के बढ़ते मामलों को देख मंदिर की दर्शन व्यवस्था में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी इस पर अंतिम निर्णय लेंगे। उज्जैन शहर में कोरोना के केस बढ रहे हैं। वर्तमान में आठ सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री रही है।

You may have missed