Western Railway/पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग पर बांद्रा टर्मिनस से जालंधर कैंट के लिए एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय
रतलाम मंडल से होकर बान्द्रा टर्मिनस-जालंधर के मध्य एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
रतलाम,23 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से जालंधर कैंट के लिए एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन विशेष किराये पर पूरी तरह आरक्षित स्पेशल ट्रेन होगी।
ट्रेन संख्या 02471 बांद्रा टर्मिनस-जालंधर कैंट सुपरफास्ट स्पेशल 24 दिसंबर, 2021 को बांद्रा टर्मिनस से 11:00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(17.52/17.54), मेघनगर(18.18/18.20), रतलाम(19.45/19.55) एवं नागदा(20.43/20.48) होते हुए अगले दिन 11:10 बजे जालंधर कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, मेघनगर, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, भवानी मंडी, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, मथुरा जंक्शन, हज़रत निज़ामुद्दीन जं., नई दिल्ली, पानीपत जं., अंबाला कैंट., लुधियाना जं. और फगवाड़ा जं. स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में दो एसी टू टियर, पांच एसी थ्री टियर, दस स्लीपर क्लास और दो सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।