November 23, 2024

Ratlam Gold Complex/ रतलाम गोल्ड काम्प्लेक्स रिडेन्सिफिकेसन योजना का क्रियान्वयन अब हाउसिंग बोर्ड करेगा

रतलाम ,23 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज राज्य विधानसभा में विधायक चेतन्य काश्यप को‌‌ बताया कि रतलाम में गोल्ड काम्प्लेक्स रिडेंसिफिकेसन योजना का क्रियान्वयन ‌अब हाउसिंग बोर्ड करेगा ‌।

कलेक्टर रतलाम ने यह काम आरडीए से लेकर बोर्ड को दे दिया है । साधिकार समिति के निर्णयानुसार योजना हेतु आगामी कार्रवाई बोर्ड द्वारा की जावेगी । योजनान्तर्गत प्रस्तावित 300 बिस्तरीय नवीन चिकित्सालय भवन का‌ निर्माण प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की स्वीकृति मिलने के ‌बाद‌ किया जाएगा ।

योजना के अन्य प्रस्तावित कार्य यथा आफीसर कालोनी में 111 शासकीय आवास , सामुदायिक भवन , ग्राम बंजली में 1000 सीटर आडिटोरियम और नवीन कलेक्टोरेट भवन के पास पार्ट बी आदि निर्माण कार्य सक्षम अधिकारी की स्वीकृति मिलने के बाद किए जाएंगे ।

इन निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए‌ सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक रतलाम ने प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को पत्र‌‌ भेजा है।

You may have missed