November 23, 2024

Omicron Variant: गुजरात में लगा नाइट कर्फ्यू, मुंबई में क्रिसमस एवं नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट

नई दिल्ली,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। देश में ओमिक्रोन को लेकर फैली दहशत के बीच कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले एक दिन में 16 सौ से ज्यादा सक्रिय मामले घटे हैं और वर्तमान में इनकी संख्या 82,267 रह गई है जो 572 दिन में सबसे कम और कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान साढ़े छह हजार नए मरीज मिले हैं और 132 लोगों की जान गई है। मृतकों में अकेले 96 केरल से हैं, जबकि महाराष्ट्र और बंगाल में नौ-नौ मौतें हुई हैं। केरल के आंकड़े इसलिए अधिक हैं क्योंकि राज्य सरकार पहले हुई मौतों को पिछले कुछ दिनों से नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी कर रही है।

गुजरात के 8 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू
गुजरात ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार को राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू फिर से लगा दिया। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में साल के अंत तक यानी 31 दिसंबर 2021 की रात तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।

बीएमसी ने क्रिसमस एवं नए साल के जश्न से बचने को कहा
ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका परिषद (बीएमसी) ने लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। अभी तक ओमिक्रोन के जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से ही हैं।

अब तक 138 करोड़ से अधिक डोज लगाई गईं
कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की 138.29 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 82.98 करोड़ पहली और 55.31 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

You may have missed