Triveni Fair/त्रिवेणी मेले असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की नज़र ,एसपी ने सीएसपी को दिये पेट्रोलिंग करने एवं निगाह रखने के निर्देश
मेले के सुनियोजित ढंग से आयोजन हेतु कलेक्टर ने किया निरीक्षण
रतलाम,20 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।रतलाम में आगामी दिनों आयोजित होने वाले त्रिवेणी मेला सुनियोजित ढंग से आयोजित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सोमवार को दोपहर में मेला ग्राउंड पहुंचकर निरीक्षण किया। नगर निगम तथा अन्य विभागों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम अभिषेक गहलोत, निगम के कार्यपालन यंत्री हनीफ शेख,सुरेश व्यास,जी.के. जायसवाल, सहायक यंत्री श्याम सोनी, सीएसपी हेमंत चौहान, उपायुक्त विकास सोलंकी, स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने मेला ग्राउंड का निरीक्षण किया। साथ ही यज्ञशाला प्रांगण और कुंड का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि त्रिवेणी मेले के दौरान कोरोना के दृष्टिगत वैक्सीन का ध्यान रखा जाएगा। सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों द्वारा दोनों डोज लगाए गए हो, यह सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए नगर निगम की विशेष टीम तैनात की जाएगी। बताया गया कि त्रिवेणी मेला में भजन संध्या होगी। इसके अलावा स्थानीय कवि सम्मेलन तथा लोक नृत्य का आयोजन भी होगा।
कलेक्टर ने उबड़-खाबड़ स्थलों के समतलीकरण के निर्देश दिए। सुरक्षा की उचित व्यवस्था के साथ पेयजल, विद्युत व्यवस्था इत्यादि हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मेला प्रांगण में असामाजिक तत्वों द्वारा कोई शरारत नहीं हो, इस हेतु सतत पेट्रोलिंग करने एवं निगाह रखने के निर्देश सीएसपी को दिए।