Illegal Encroachment : छत्री पुल के समीप साढे ग्यारह हजार वर्ग फीट सरकारी जमीन से हटाए अवैध अतिक्रमण (देखिए लाइव विडीयो)
रतलाम,04 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिला प्रशासन ने छत्री पुल के समीप करीब ग्यारह हजार फीट शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को आज मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही एसडीएम अभिषेक गेहलोत की मौजूदगी में संपन्न हुई। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रामकों ने हल्का विरोध भी किया लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के चलते आखिरकार अतिक्रमण ह
ा दिए गए।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रशासन का अतिक्रमण रोधी दस्ता करीब साढे ग्यारह बजे छत्री पुल पंहुचा। प्रशासन का दल छत्री पुल के समीप की आठ हजार आठ सौ वर्गफीट शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने मौके पर पंहुचा था। अतिक्रामक ने इस कार्यवाही से बचने के लिए बीती रात ही अतिक्रमण स्थल पर श्रीमद भागवत कथा का आयोजन करने के लिए पाण्डाल लगा दिया था। प्रशासन के दल से अतिक्रामकों ने जमकर विवाद किया। अतिक्रामकों का कहना था कि प्रशासन जानबूझकर भागवत कथा के आयोजन को खराब करना चाहता है। अतिक्रामकों का यह भी आरोप था कि उक्त शासकीय भूमि को वक्फ बोर्ड ने अवैध तरीके से अपने नाम करवा लिया है और वक्फ बोर्ड के लोग प्रशासन को अपने प्रभाव में लेकर इस जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते है। अतिक्रामकों का यह भी आरोप था कि उनके अतिक्रमण के अलावा अन्य लोगों ने भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है,लेकिन प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
दूसरी तरफ प्रशासन का कहना था कि उक्त सारी भूमि शासकीय होकर नजूल की है और इसे अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने मौके पर मौजूद मीडीयाकर्मियों को बताया कि प्रशासन द्वारा नजूल भूमि के अतिक्रमण हटाए जा रहे है। श्री गेहलोत ने स्पष्ट किया कि भागवत कथा का आयोजन यथावत जारी रखा जा रहा है,लेकिन जहां भी अतिक्रमण है उसे हटाया जा रहा है। श्री गेहलोत ने बताया कि शनिवार को की गई कार्यवाही में करीब साढे ग्यारह हजार वर्ग फीट शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।