November 22, 2024

Case registered /रतलाम /कलेक्टर के निर्देश पर किसान के भेष में कर्मचारी पहुंचे यूरिया की दुकान पर ,ज्यादा कीमत पर यूरिया बेचते पाये गये दो दुकानदारो पर हुआ मामला दर्ज

तलाम,23 नवंबर (इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में उर्वरकों की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन सतर्क हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर जावरा में तीन दुकानों पर शासकीय कर्मचारी किसान के भेष में उर्वरक खरीदने पहुंचे ।

उन्होंने पाया कि दुकानदार निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत ले रहे हैं दुकानदारों पर तत्काल कार्यवाही की गई दुकानें सील कर दी गई और पुलिस थाने में एफ। आई.आर.दर्ज कराई गई। जिले में समस्त उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित कीमत पर ही यूरिया तथा अन्य उर्वरकों का विक्रय किसानों को करें अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।जिन दुकानदारों पर कार्रवाई की गई उनमें भागीरथ बंसीलाल, चपड़ोद एग्रो तथा को चट्टा किसान बीज भंडार शामिल है

You may have missed