घर से बिना बताए 7 दिन पहले निकली दूदी को लेने आया परिवार,समाजसेवी गोविंद काकानी और पुलिस की मदद से हुआ संभव
रतलाम,20 नवंबर (इ खबरटुडे)। मनोरोगी उम्र 18 वर्ष बच्ची को शिवगढ़ सहायक पुलिस अधिकारी कोमल सिंह ने जिला चिकित्सालय में 17 नवंबर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था ।जहां पर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ,अस्पताल प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन के सामूहिक प्रयत्न से बच्ची वापस अपने घर परिवार जन के साथ रवाना हुई।
जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्षीय बच्ची मानसिक रूप से कमजोर होकर बहुत कम बोलती थी ।परंतु सामूहिक प्रयत्न से 5 दिनों में ही परिवार का पता लगाया।
बच्ची का नाम दूदी पिता राजू पारगी निवासी ग्राम बाकी शिवगढ़ से 8 किलोमीटर दूरी पर| घर से बिना बताए 7 दिन पहले निकल गई थी।आज उसे लेने भाई बल्लू पारगी, काका के लड़के सूरजपाल एवं चेन सिंह पहुंचे। बहन दूदी को जिला चिकित्सालय में मनोरोगी डॉक्टर रवि पटेल एवं डॉ अनुराग चौहान द्वारा इलाज किया जा रहा था।घरवालों को इलाज को लगातार जारी रखने की समझाइश देते हुए रवाना किया ।
भाई बल्लू से समाजसेवी गोविंद काकानी ने पूर्व की जानकारी इकट्ठा करी जिसमें उसने पूर्व में भी एक बार घर से तीन-चार दिन लापता होने की जानकारी दी। उसी को देखते हुए घरवालों को इलाज हेतु रतलाम जिला चिकित्सालय में मदद का भरोसा दिलाया। भाई बल्लू ने काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ,जिला अस्पताल प्रबंधन एवं जिला पुलिस प्रशासन का ह्रदय से आभार माना।