November 22, 2024

Cleanest city/स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: नवाचारों से इंदौर पांचवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर

इंदौर,20 नवंबर (इ खबरटुडे)।स्वच्छता में सिरमौर रहे इंदौर शहर ने पिछले एक साल के कोविड संक्रमण के बावजूद सफाई के क्षेत्र में कई नवाचार किए हैं। यही वजह है कि हर साल की तरह इस बार भी इंदौर का स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 आने का दावा शुरू से ही मजबूत रहा।

निगम के अफसरों ने विगत एक साल में शहर के नदी-नालों की सफाई के लिए मुहिम स्तर पर कार्य किया। इसके अलाव शहर में गीले- सूखे कचरे के अलावा सात तरह के कचरे को अलग किया। यही वजह है कि इंदौर ने सफाई में एक बार नया मुकाम हासिल किया।

वाटर प्लस, नदी व नालों की सफाई व संरक्षण
इंदौर देश की पहली वाटर प्लस सिटी बनी है, इसके लिए इंदौर निगम को हाल ही भी वाटर प्लस पुरस्कार भी मिला है। इसे पाने के लिए इंदौर नगर निगम ने शहर में नदी सफाई को लेकर विगत एक साल में मुहिम चलाकर विशेष कार्य किया।

शहर की कान्ह व सरस्वती नदी के 25 किलोमीटर क्षेत्र में से पांच हजार आउटफाल बंद किए हैं। अब घरों व प्रतिष्ठानों के सीवेज का पानी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाता है और उसके बाद ही उसे नदियों में छोड़ा जाता है।

इंदौर में तीन एसटीपी पहले से बने हुए थे निगम ने सात नए एसटीपी विगत दो साल में तैयार किए। इनके माध्यम से फिलहाल प्रतिदिन 310 एमएलडी पानी ट्रीट किया जा रहा है। इसमें से 30 प्रतिशत पानी का पुन: उपयोग भी किया जा रहा है।

इस पानी को किसानों को कृषिकार्य, ग्रीन बेल्ट व गार्डनों में पौधों को दिया जाता है। इसके अलावा हाइड्रेंड बनाकर इस पानी को भवन निर्माण के उपयोग के लिए भी दिया जाता है। इंदौर नगर निगम इसी पानी से शहर की सड़कों, फुटपाथ व डिवाइडर की धुलाई भी करवा रहा है।

You may have missed