Triple Murder / देवरुण्डा ट्रिपल मर्डर- नौ संदिग्ध पुलिस हिरासत में,पूछताछ जारी,आपसी रंजिश के चलते की गई हत्या
रतलाम,08 नवंबर (इ खबर टुडे)। जिले के सैलाना थान्तर्गत ग्र्राम देवरुण्डा में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में पुलिस अब तक नौ संदिग्धों को हिरासत में ले चुकी है और इनसे कडी पूछताछ की जा रही है। तिहरी हत्या की यह वारदात आपसी रंजिश को लेकर की गई है। मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक लक्ष्मण भाबर 36 के सिर पर किसी भारी वस्तु से चोट मारी गई थी,जिससे वह बेहोश हो गया था। इसके बाद उसे बान्ध कर कुएं में फैंका गया। उसकी मौत सिर की चोट के कारण हुई,जबकि उसके दोनो बच्चों को जीवित अवस्था में ही बान्ध कर कुएं में फेंका गया था। उनकी मृत्यु डूबने की वजह से हुई।
अब तक हुए अनुसन्धान में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक लक्ष्मण का अपने चाचा पूंजा भाबर से जमीन का बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसके अलावा गांव के ही अन्य व्यक्ति दिलीप खराडी और पीहू खराडी से कुएं के पानी को लेकर भी लक्ष्मण का विवाद था। मृतक लक्ष्मण का अपने चाचा से जो विवाद चल रहा था,वह पुराना विवाद था,लेकिन दिलीप खराडी से हुआ विवाद ताजा था। कुएं से पानी लेने के विवाद में तहसीलदार ने लक्ष्मण के पक्ष में निर्णय देते हुए कुएं के पानी पर लक्ष्मण का अधिकार बताया था।
चूंकि पूंजा भाबर और दिलीप खराडी दोनो की ही लक्ष्मण से दुश्मनी थी,इसलिए उन दोनो के आपसी सम्बन्ध बेहद अच्छे थे। एसपी श्री तिवारी के मुताबिक अब तक जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि हत्या की यह वारदात रविवार शाम छ: साढे छ: बजे के आसपास अंजाम दी गई होगी। साथ ही यह तथ्य भी सामने आया है कि इस वारदात में कम से कम चार लोग शामिल रहे होंगे।
श्री तिवारी के मुताबिक इस मामले में अब तक कुल नौ संदिग्धों को राउण्ड अप किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार तक पूरे मामले का खुलासा हो जाने की उम्मीद है।