November 1, 2024

Festival Spacial Train : छठ त्‍योहार के लिए अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन

रतलाम,03 नवम्बर (इ खबरटुडे)। आगामी छठ त्‍योहार के कारण गाडि़यों में यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन से होते हुए अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद त्‍योहार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्‍या 09425 अहमदाबाद बरौनी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 07 एवं 14 नवम्‍बर, 2021 रविवार को अहमदाबाद से 15.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(20.45/20.50 रविवार) होते हुए मंगलवार को 05.00 बजे बरौनी स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09426 बरौनी अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 09 एवं 16 नवम्‍बर, 2021 मंगलवार को बरौनी से 17.45 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम(04.10/04.20 गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 10.00 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में छायापुरी, गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्‍शन, कासगंज, फार्रूखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं समस्‍तीपुर स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में एक सेकेंड एसी, पांच थर्ड एसी, दस स्‍लीपर एवं चार सेकेंड सीटिंग के कोच रहेंगे।

यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन है। यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds