PM care for children/कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता खोने वाले बच्चों के लिए पी.एम.केयर फार चिल्ड्रन स्कीम प्रारम्भ
रतलाम,29 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता, जीवित माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खोने वाले 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भारत सरकार द्वारा पी.एम. केयर फार चिल्ड्रन स्कीम प्रारम्भ की गई है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि ऐसे बच्चे जिन्होंने 11 मार्च 2020 के पश्चात कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता, जीवित माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता को खो दिया है,
वे अपना आवेदन 8 नवम्बर 2021 तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, न्यू कलेक्टोरेट भवन कक्ष क्रमांक 221 महू रोड परयोजना का लाभ लेने हेतु प्रस्तुत कर सकते हैं।
आवेदन के साथ ऐसा दस्तावेज संलग्न करना आवश्यक होगा जिससे यह प्रमाणित हो सके कि संबंधित व्यक्ति की मृत्यु कोविड-19 के कारण ही हुई है।