State Cyber Ujjain/राज्य सायबर उज्जैन जोन प्रभारी रीमा यादव कुरील पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित
उज्जैन,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। राज्य सायबर उज्जैन जोन प्रभारी श्रीमती रीमा यादव करील को सोमवार को भोपाल पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने सम्मानित किया।
रीमा यादव कुरील को उर्जा हेल्प डेस्क के माध्यम से महिला अपराध संबंधी शोध कार्य मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उक्त शोध कार्य अन्तर्राष्ट्रीय शोध संस्थान जे-पाल केT-PAL साथ संयुक्त रूप से संपादित किया गया।
गौरतलब है कि जे-पाल एक अन्तर्राष्ट्रीय शोध संस्थान है जिसमे विश्वभर के 261 विश्वविद्यालयो के प्रोफेशनल रिसर्च कार्य शामिल है। वर्ष 2017 मे म.प्र.पुलिस की ओर से डीजीपी रिसर्च एण्ड पालिसी सेल ने जे-पाल के साथ ए.एम.यू. साईन किया था।
इसके तहत क्राईम अगेंन्स्ट वूमेन संबंधी शोध कार्य किया जाना था। इस शोध कार्य के लिये म.प्र. पुलिस की ओर से विनीत कपूर (आई.पी.एस.) निदेशक म.प्र. पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया । उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मलय जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिंकी जीवनानी के नेतृत्व मे निरीक्षक रजनी तिवारी, उ.नि. रीमा यादव करील (वर्तमान कार्य निरीक्षक), उ.नि रचना मिश्रा (वर्तमान कार्य. निरीक्षक), उ.नि. अर्चना चौहान (वर्तमान कार्य निरीक्षक), वी.के. गुर्जर सेवानिवृत्त उपुअ म.प्र.पु.अकादमी भौंरी भोपाल द्वारा राज्य के 12 जिलों के 180 थानों मे ऊर्जा हेल्प डेस्क की स्थापना तथा शोध कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया गया।
सोमवार को उक्त कार्य के संबंध में पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी एवं जे-पाल की कार्यकारी अधिकारी शिवानी मुखर्जी ने निरीक्षक रजनी तिवारी, कार्य निरी. रीमा यादव करील कार्य. निरी. रचना मिश्रा, कार्य. निरी. अर्चना सिंह चौहान, से.नि. उपअ वी.के. गुर्जर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह मे ए.डी.जी. अनुराधा शंकर सिंह, विनीत कपूर (आई.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मलय जैन व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।