October 13, 2024

Spacial Train : रतलाम मंडल से होकर चार नई गाड़ियों का परिचालन,कानपुर-अहमदाबाद स्‍पेशल के साथ तीन जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल गाड़िया भी चलेगी

रतलाम,18 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चार नई गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद मे मध्‍य गाड़ी संख्‍या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। जबकि आगामी समय में त्यौहारों के मद्देनज़र तीन त्यौहार स्पेशल स्पेशल गाड़िया चलाई जाएगी।

आगामी त्‍योहारों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव के साथ गाड़ी संख्‍या 01905/01906 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएग।

गाड़ी संख्‍या 01905 कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 25 अक्‍टूबर, 2021 से 29 नवम्‍बर, 2021 तक कानपुर सेंट्रल से प्रति सोमवार को 15.35 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम(05.30/05.35 मंगलवार) होते हुए मंगलवार को 11.00 बजे अहमदाबाद स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 26 अक्‍टूबर, 2021 से 30 नवम्‍बर, 2021 तक, अहमदाबाद से प्रति मंगलवार को 15.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(20.45/20.50, मंगलवार) होते हुए प्रति बुधवार को 11.55 बजे कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इटावा, टूंडला, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सिकरी, रूपबास, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, छायापुरी, आनंद एवं नडियाड स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

इस ट्रेन में 01 सेकंड एसी, 08 थर्ड एसी, 08 स्‍लीपर एवं 05 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

तीन जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल गाडि़यों का परिचालन

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर बान्‍द्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज, बान्‍द्रा टर्मिनस-मऊ जंक्‍शन एवं सूरत-सुबेदारगंज के मध्‍य तीन जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

आगामी त्‍योहारों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों पर ठहराव के साथ तीन जोड़ी त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ करने का निर्णय लिया गया है। गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

  1. गाड़ी संख्‍या 09191/09192 बान्‍द्रा टर्मिनस-सुबेदारगंज-बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 09191 बान्‍द्रा टर्मिनस सुबेदारगंज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 27 अक्‍टूबर, 2021 से 24 नवम्‍बर, 2021 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति बुधवार को 19.25 बजे चलकर, रतलाम मंडल के रतलाम(05.25/05.35, गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 22.20 बजे सुबेदारगंज स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09192 सुबेदारगंज बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 29 अक्‍टूबर, 2021 से 26 नवम्‍बर, 2021 तक, सुबेदारगंज से प्रति शुक्रवार को प्रात: 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(23.20/23.25, शुक्रवार) होते हुए प्रति शनिवार को 11.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला एवं कानपुर सेंट्रल स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 12 थर्ड एसी एवं 06 स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।
  2. गाड़ी संख्‍या 09193/09194 बान्‍द्रा टर्मिनस-मऊ-बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍प्रेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 09193 बान्‍द्रा टर्मिनस-मऊ जंक्‍शन स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 26 अक्‍टूबर, 2021 से 16 नवम्‍बर, 2021 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति मंगलवार को 22.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(08.35/08.45, बुधवार) होते हुए गुरूवार को प्रात: 09.00 बजे मऊ जंक्‍शन स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09194 मऊ –बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 28 अक्‍टूबर, 2021 से 18 नवम्‍बर, 2021 तक, मऊ से प्रति गुरूवार को 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन(18.10/18.15 शुक्रवार) होते हुए प्रति शनिवार को 04.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा कैंट, शम्‍साबाद टाऊन, इटावा जंक्‍शन, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, जंघई, मडि़आहु, जौनपुर एवं औंडि़हार स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 01 सेकंड एसी, 02 थर्ड एसी, 15 स्‍लीपर एवं 04 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

  1. गाड़ी संख्‍या 09117/09118 सूरत-सुबेदारगंज-सूरत सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत-सुबेदारगंज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 22 अक्‍टूबर, 2021 से 26 नवम्‍बर, 2021 तक सूरत से प्रति शुक्रवार को प्रात: 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(10.10/10.12) एवं रतलाम जंक्‍शन(12.30/12.34, शुक्रवार) होते हुए शनिवार को प्रात: 07.50 बजे सुबेदारगंज स्‍टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09118 सुबेदारगंज-सूरत स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 23 अक्‍टूबर, 2021 से 27 नवम्‍बर, 2021 तक, सुबेदारगंज से प्रति शनिवार 11.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(06.00/06.10 रविवार) एवं दाहोद(07.50/07.52) होते हुए रविवार को 12.45 बजे सूरत स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, इटावा जंक्‍शन एवं कानपुर सेंट्रल स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 10 थर्ड एसी एवं 08 स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे।

यात्री इन ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed