November 27, 2024

RSS Rout March : नगर के मुख्य मार्गो पर ताल से ताल मिला कर निकले नन्हे बाल स्वयंसेवक: देखिए वीडियो

Exif_JPEG_420

रतलाम ,17 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। रविवार की शाम करीब 4 बजे नगर में मार्गो पर चल रहे लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने आरएसएस के नन्हे बाल स्वयंसेवको को ताल से ताल मिला कर पथ संचलन करते हुए देखा। हर कोई रुक कर इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहा था।

छोटे-छोटे बाल स्वयंसेवक एक ही गणवेश में रहकर सामूहिक एकता व अनुशासन का परिचय देते आगे बढ़ रहे थे।बाल स्वयंसेवको का यह पथ संचलन नगर के बाजना बस स्टेंड स्थित जैन स्कूल से बौद्धिक और प्रार्थना के पश्चात प्रार्थना के बाद प्रारम्भ हुआ। यंहा से बाजना बस स्टेण्ड,लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, तोप खाना,होकर गौशाला रोड होते हुए पुनः जैन स्कूल परिसर पर आकर समाप्त हुआ।

संचलन के दौरान जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओ ने नन्हे स्वयंसेवको पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस संचलन के लिए 12 से 16 वर्ष तक की आयु के स्वयंसेवक अपेक्षित थे परन्तु बड़ी संख्या में 4 वर्ष से 12 वर्ष आयु के नन्हे स्वयंसेवक भी इसमें शामिल हुए।

संचलन में नगर के हनुमान बाग, रामगढ़ तेजा नगर ,टाटानगर ,दीनदयाल नगर ,धीरज शाह नगर, लक्कड़पीठा आदि क्षेत्रों के करीब 200 से अधिक नन्हे स्वयंसेवक शामिल हुए।

You may have missed