without permission/जावरा में बगैर अनुमति बनाई जा रही 15 कालोनियों में निर्माण तोड़े ,रेत का अवैध भंडारण जप्त
रतलाम ,16 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले में अवैध कालोनियों के विरुद्ध एक्शन लगातार जारी है।
जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति तथा टीम द्वारा शनिवार को कार्रवाई की जाकर जावरा नगर पालिका सीमा क्षेत्र में बगैर अनुमति बनाई जा रही 15 कालोनियों में निर्माण तोड़े गए।
सज्जन मिल परिसर में रेत का अवैध भंडारण जप्त
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा शनिवार को शहर के सज्जन मिल परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर में पाए गए रेत एवं खनिज के अवैध भंडारण पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गई और एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर के निर्देश पर खनिज, बालू रेत एवं गिट्टी ,चूरी के अवैध भंडारण कुल खनिज मात्रा 125 घन मीटर को जप्त किया गया। अवैध भंडारण स्थल से रेत विक्रय करने मे उपयोग होने वाले ट्रैक्टर ट्राली को भी जप्त कर पुलिस थाना औधौगिक क्षेत्र की अभिरक्षा मे रखा गया। यह भंडारण मनोज भंडारी और सुनील पांड्या का है।