Hand Cart Distribution : दशहरे पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से 20 श्रमिकों को हाथ ठेलो का वितरण
रतलाम15 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे की स्मृति में मनाए जा रहे जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अनेको आयोजन किये जा रहे है । इसी कड़ी में दशहरे पर्व पर पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से अनेक दानदाताओं ने 20 जरूरत मन्द श्रमिकों को हाथ ठेला गाड़ी का वितरण किया ।
डालूमोदी बाजार चौराहे पर आयोजित वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री कोठारी ने कहा कि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की सेवा ही सेवा होती है । परिवार के पालन पोषण करने वाले हमारे श्रमिक वर्ग के लोगो को किराए की ठेला गाड़ी लाकर व्यापार करना पड़ता था , इसलिए उन लोगो का किराया बचे यह उद्देश्य लेकर ठेला गाड़ी दी जा रही है । आज 20 सहयोगियों की मदद से 20 हाथ ठेला गाड़ी वितरित की है , आने वाले समय मे विकलांग व्यक्तियों को भी ठेला गाड़ी दी जाएगी , जिससे वे रोजीरोटी कमा कर अपने परिवार का पालन कर सके ।ठेलागाड़ी पाने वाले हितग्राही आजीविका उपार्जन के लिए मिली इस सौगात को पाकर प्रफुल्लित हो गए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक चौटाला, भाजपा नेता महेंद्र कोठारी,रेडक्रॉस चेयरमैन महेंद्र गादिया,पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, पूर्व पार्षद पवन सोमानी, राजेन्द्र राठौर, मुन्ना जोशी, समाजसेवी अनिल वोरा डॉ ओमी आर्य, राकेश पीपाड़ा, दिनेश राठौर, मधु शिरोड़कर, तपन शर्मा, ईश्वर पांचाल, धीरज वर्मा, पवन शर्मा, मेहरबान सिंह , अन्नू जी, शैलेन्द्र मांडोत, राजू हाकी, भगवती सुरोलिया, रखब चत्तर, अनिल यादव, आदि मौजूद थे ।