Terror Attack : कश्मीर के पूंछ में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फिर किया सेना पर हमला, जेसीओ समेत दो जवान शहीद
श्रीनगर,15 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार रात को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (JCO) समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अभियान अभी जारी है और सेना के जवान पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन के दौरान हमला
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘मेंढर सब डिवीजन में नार खास क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद रोधी अभियान (Counter-Terrorist Operation) में सेना के जवानों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी के दौरान एक जेसीओ और एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई।
पुंछ जाने वाले रास्ते को किया गया बंद
पुंछ जिले (Poonch District) के मेंढर के भाटाधुडिया इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सेना ने इलाके की घेरा बंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए भिंबर गली से पुंछ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया।
पुंछ में सोमवार को शहीद हुए थे 5 जवान
इससे पहले सोमवार को भी पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक जेसीओ (JCO) समेत पांच जवान शहीद हुए थे। सुरक्षा बलों की टुकड़ी खुफिया सूचना मिलने पर आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन के लिए पीर पंजाल के जंगलों में गई थी, जहां आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे।