illegal construction/बायपास के पास अवैध निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई,पुलिस बल मौजूद
इंदौर,29 सितंबर(इ खबर टुडे)।नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई करने के निर्देश के क्रम में निगम द्वारा बुधवार सुबह अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तेजाजी नगर चौराहे के पास कैलोद करताल में बिना अनुमति के बनाई जा रही 22 अवैध दुकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है।
दुकानें लगभग 8000 स्क्वेयर फीट से अधिक जमीन पर निर्माणाधीन हैं। निगम के रिमूवल अमले ने सुबह 9.45 बजे तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की। उक्त अवैध निर्माण कार्रवाई मिलकीत सिंह की 13 दुकानें (लगभग 5000 स्क्वेयर फीट) तथा रफीक पटेल ने 9 दुकानें (लगभग 3000 स्क्वेयर फीट) पर किया है।
उक्त दुकानें अवैध निर्माण होने से रिमूवल कार्रवाई की जा रही है। पोकलेन की मदद से तोड़फोड़ जारी है। कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त संदीप सोनी, उपायुक्त लता अग्रवाल और कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। रफीक पटेल द्वारा बनाई गई आठ अन्य दुकानों को भी तोड़ा जाएगा। इंदौर नगर निगम अफसरों ने निर्माणकर्ता को बुलाकर दुकानें खाली करने को कहा है।