भाजपा की गुटबाजी को स्वीकारा संगठन महामंत्री ने
काश्यप और कोठारी के बीच चर्चा को बताया बडी घटना
रतलाम,19 नवंबर (इ खबरटुडे)। शहर भाजपा इस समय गुटबाजी से घिरी है। इस बात को संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने भी मान लिया। कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आए श्री मेनन ने इशारों इशारों में यह जता दिया कि यदि वरिष्ठ नेता आपस में मिलजुल कर काम करें तो भाजपा की जीत तय है।
जब श्री मेनन कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे,उस समय वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी और शहर विधायक चैतन्य काश्यप आपस में कुछ चर्चा कर रहे थे। इन्हे देखकर श्री मेनन ने कहा कि यह दृश्य देखने के बाद लगता है कि अब चुनाव प्रचार करने की भी जरुरत नहीं। भाजपा वैसे ही जीत जाएगी।
श्री मेनन के कथन से साफ हो रहा था कि श्री कोठारी और काश्यप के बीच तल्खी इतनी बढ चुकी है कि उनका आपस में बात करना भी एक बडी घटना है। संगठन महामंत्री तक को इसका जिक्र करना पडा।
कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले श्री मेनन,वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी के घर भी पंहुचे थे। श्री कोठारी के निवास पर दोनो नेताओं के बीच लम्बी चर्चा हुई। इसके बाद ही श्री कोठारी रंागोली भवन की बैठक में पंहुचे थे।