नलखेड़ा से लक्जरी कार से आकर रेकी करते थे चोर ,सनसनीखेज दो चोरी का खुलासा
उज्जैन,19 सितम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। चिमनगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शारदा होम्स कालोनी एवं तिरूपतिधाम में अगस्त माह में हुई सनसनीखेज चोरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
गिरोह के दो व्यवसायिक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे 20 लाख का माल और एक लक्जरी कार बरामद की है।आरोपियों से पुलिस ने चोरी में उपयोग किए जाने वाला विशेष प्रकार का औजार भी बरामद किया है।
एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि आगर जिले के नलखेड़ा के दो बदमाशों ने लक्जरी कार से आकर दोनों मकानों में चोरी की थी। पुलिस ने दोनों वारदातों के आभूषण बरामद कर लिए हैं। इन पर कई केस दर्ज हैं। दोनों ने राजस्थान में भी वारदातें की हैं।
लालचंद राजवानी उम्र 50 वर्ष निवासी शारदा होम्स रेलवे स्टेशन पर स्टाल संचालित करते हैं। कुछ दिन पूर्व वह पत्नी माया के साथ गुजरात के गोधरा में रहने वाली बेटी से मिलने के लिए गए थे। 13 सितंबर को राजवानी घर लौटे तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखे 25 तोला सोने के जेवरात व 25 हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आगर जिले के नलखेड़ा निवासी अशोक उर्फ मुकेश उम्र 40 वर्ष तथा गोवर्धन उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान व जेवरात बरामद कर लिए हैं। चोरों ने कुबूला है कि उन्होंने 7 सितंबर को तिरुपतिधाम कालोनी में रहने वाले दीपक चंचलानी के घर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों ने दीपक के घर का ताला टामी से तोड़ा और अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया था।
कार से आते थे वारदात करने-
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लक्जरी कार बरामद की है। दोनों ने बताया कि वह कार से आकर पहले रैकी करते थे इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे। अशोक के खिलाफ 15 तथा गोवर्धन के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं। बदमाशों ने राजस्थान में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है।
जप्त संपत्ती-
02 सोने के कंगन, 01 सोने की चेन 03 सोने की जेन्टस अंगुठीया 05 सोने की लेडिज अंगुठीया, 01-01 चाँदी की लक्ष्मी जी एवं गणेज की मुर्ती 01 चाँदी की कटोरी 06 चाँदी के सिक्के 02 जोडी सोने की कान की बाली, 01 सोने का हार सेट, 01 मंगल सूत्र का पेण्डल व 08 सोने के मोती, 02 सोने के नाक के काटे 01 चाँदी का नारीयल 01 चाँदी की लक्ष्मी नारायण की मुर्ती, 01 चाँदी का नोट 01 चाँदी का ब्रेसलेट 01 चाँदी की लेडिस अंगुठी, 02 चाँदी की जेण्टस अंगुठीया व 19 चाँदी के सिक्के एवं 20 हजार रुपये नगद ।