November 23, 2024

PM Modi in SCO Summit : इमरान खान के सामने इस्लामी कट्टरपंथ को जमकर आड़े हाथो लिया पीएम मोदी ने

दुशांबे/नई दिल्‍ली16 सितम्बर (इ खबरटुडे)। ताजिकिस्‍तान की राजधानी दुशांबे में हो रही शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की सालाना बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने इस्लामी कट्टरपंथ को जमकर आड़े हाथो लिया। पीएम मोदी ने अफगानिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि शांति, सुरक्षा और विश्‍वास की कमी से जुड़ी चुनौतियां बढ़ता हुआ कट्टरपंथ हैं। मोदी ने कहा कि अफगानिस्‍तान के हालात इस चुनौती को और स्‍पष्‍ट करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत सेंट्रल एशिया के साथ अपनी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा मानना है कि लैंडलॉक्‍ड सेंट्रल एशियाई देशों को भारत के विशाल बाजार से जुड़ कर अपार लाभ हो सकता है। कनेक्टिविटी की कोई भी पहल वन-वे स्‍ट्रीट नहीं हो सकती। आपसी विश्‍वास सुनिश्चित करने के लिए कनेक्टिविटी प्रॉजेक्‍ट्स को परामर्शदायी, पारदर्शी और सहभागी होना चाहिए। इनमें सभी देशों की टेरीटोरियल इंटीग्रिटी का सम्मान निहित होना चाहिए: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि चाहे वित्‍तीय समावेश बढ़ाने के लिए UPI और रूपे कार्ड जैसी तकनीकें हों, या COVID से लड़ाई में हमारे आरोग्य-सेतु और COWIN जैसे डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स, इन सभी को हमने स्वेच्छा से अन्य देशों के साथ भी साझा किया है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत में और SCO के लगभग सभी देशों में, इस्लाम से जुड़ी संयमित, सहिष्णु और समावेशी संस्थाएं और परम्पराएं हैं। SCO को इनके बीच एक मजबूत नेटवर्क विकसित करने के लिए काम करना चाहिए। इस संदर्भ में मैं SCO के RATS mechanism द्वारा किये जा रहे उपयोगी कार्य की प्रशंसा करता हूं।

You may have missed