डा.गोयल ने एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया
रतलाम 18 नवम्बर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर एंव जिला रिटर्निंग आफिसर रतलाम डा.संजय गोयल ने नगरीय निकाय निर्वाचन- 2014 अंतर्गत जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन और मानीटरिंग के लिए स्थापित किए गए एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण किया। डा.गोयल ने निर्देश दिए कि नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत चुनाव मैदान में प्रत्याशियों द्वारा किए जानेवाले प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्रचार-प्रसार पर सतत निगरानी रखी जाए ताकि अभ्यर्थियों द्वारा किए जानेवाले खर्च को निर्वाचन व्यय में जोडा जा सके।डा.गोयल के साथ सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री हरजिन्दरसिंह एवं श्री कैलाश वानखेडे मौजूद थे।
अनुपस्थिति पर शोकाज नोटिस
कलेक्टर डा.गोयल ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। एमसीएमसी पेड न्यूज निगरानी के लिए नियोजित कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। कर्तव्य पर उपस्थित न होनेवाले पी.एस.चंदेरिया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,रतलाम भूपेन्द्र पंडया तकनीकी विशेषज्ञ वाटरशेड जिला पंचायत रतलाम, शैलेन्द्र जाटव सहायक वर्ग-2 शा.उ.मा.वि. नामली, मनीष गेहलोत सहायक वर्ग-2शा.उ.मा.वि. बिरमावल को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए।