vaccination/रतलाम शहर में मोबाइल वैन द्वारा गली मोहल्लों में पहुंचकर कोरोना के विरुद्ध वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन लक्ष्य अर्जित करने के लिए नियोजित ढंग से कार्य करें:कलेक्टर
रतलाम,15 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में वैक्सीनेशन लक्ष्य अर्जित करने के लिए नियोजित ढंग से कार्य करें अपने क्षेत्र की परिस्थिति अनुसार कार्य योजना बनाएं उस पर अमल करें उक्त निर्देश कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वैक्सीनेशन समीक्षा बैठक में दिए।
कलेक्टर ने कहां कि आलोट एसडीएम को छोड़कर शेष स्थानों पर ठीक से प्लानिंग नहीं की गई है सभी एसडीएम ढंग से प्लान करें समय पर वैक्सीनेशन दल अपने केंद्र पर पहुंचे अगले दिन के लिए रूट चार्ट रात 8 बजे तक तैयार हो जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर एम.एल आर्य ,सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ,एसडीएम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर सुश्री सिराली जैन, सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार गोपाल सोनी ,सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ वर्षा कुरील जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल रजनीश सिन्हा आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 16 सितंबर के वैक्सीनेशन की प्रत्येक दो घंटे की रिपोर्ट डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन को प्रेषित की जाए साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप तथा 1075 नंबर पर सुबह 9:00 बजे, 11:00 बजे, दोपहर 1:00 बजे, 3:00 बजे तथा शाम 7:00 बजे रिपोर्ट दी जाए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 17 सितंबर को 80 हजार सेकंड डोज की प्लानिंग करना है। जिला चिकित्सालय में भी प्रतिदिन वैक्सीनेशन किया जाए ।
सीएमएचओ ने बताया कि अभी प्रत्येक दिवस दो सौ से ढाई सौ वैक्सीनेशन किया जा रहा है ।कलेक्टर द्वारा स्कूलों में विद्यार्थियों के वैक्सीनेशन की भी समीक्षा की गई। सैलाना एसडीएम ने बताया कि बारहवीं कक्षा के 62 विद्यार्थियों को वैक्सीनेशन किया गया ।बाजना में 203 विद्यार्थी अभी शेष है। जावरा में 24 विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया ।कलेक्टर ने मंडियों में भी वैक्सीनेशन की स्थाई व्यवस्था निर्मित करने के निर्देश दिए।
बैठक में डेंगू नियंत्रण की भी समीक्षा कलेक्टर ने की निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में मच्छर नाशक छिड़काव कराया जाए, कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए जो डाटा संधारण करेगा 16 सितंबर से कंट्रोल रूम कार्य करेंगे । वैक्सीनेशन तथा डेंगू दोनों के लिए होंगे कलेक्टर ने मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश दिए।