मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम का रेण्डमाईजेशन हुआ
रतलाम 18 नवम्बर(इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा.संजय गोयल की मौजूदगी में रतलाम नगर पालिक निगम के 242मतदान केन्द्रों को उपलब्ध कराई जाने वाली इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। इसके द्वारा यह तय हो गया है कि विभिन्न मतदान केन्द्रों को कौन-कौन सी ईव्हीएम (बैलेट यूनिट एवं कन्ट्रोल यूनिट) आंबटित की जाएगी।इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण जिनमें भारतीय जनता पार्टी से प्रदीप उपाध्याय, बहुजन समाज पार्टी से एडवोकेट श्री विनोद कटारिया एवं समरथ चौहान एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से श्री जफरहुसैन शाह के अलावा सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरजिन्दरसिंह, कैलाश वानखेडे, सुनील झा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका भी मौजूद थे।
जिले में रतलाम,नामली,पिपलौदा,जावरा,ताल,बडावदा एवं आलोट के नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु कुल 387मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।मतदान हेतु रिजर्व में रखी गई ईव्हीएम सहित कुल 488 कन्ट्रोल यूनिट एवं 976बेलेट यूनिट का रेण्डमाईजेशन आज किया गया।उल्लेखनीय है कि रतलाम में 242,नामली, पिपलौदा,ताल एवं बडावदा में 15-15,आलोट में 23और जावरा में 62 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।