November 25, 2024

Taliban Qatar : क़तर के विदेश मंत्री पंहुचे काबुल, तालिबान के केबिनेट मंत्रियो से की मुलाकात

काबुल,13 सितम्बर (इ खबरटुडे)। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कतर के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी ने अफगानिस्तान का दौरा किया है और नवनिर्वाचित अफगानी नेताओं और तालिबानी सरकार के साथ मुलाकात की है। .

पूर्व राष्ट्रपति से भी की मुलाकात

गौरतलब है कि तालिबान की ओर से जारी बयान में कतर के विदेश मंत्री के साथ बैठक में भाग लेने वाले नेताओं में उपप्रधानमंत्री मुल्ला बरादर का नाम शामिल नहीं है। अपने इस दौरे के में अब्दुलरहमान अल थानी ने काबुल में तालिबानी नेताओं के साथ-साथ अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (Hamid Karzai) और अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया के लिए उच्च परिषद के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला (Abdullah Abdullah) से भी मुलाकात की।

तालिबानी कैबिनेट मंत्रियों के साथ की मुलाकात

कतर के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात में तालिबानी सरकार के प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद, उपप्रधानमंत्री मोहम्मद अब्दुल सलाम हनीफी, गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी (घोषित आतंकी), रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब मुजाहिद (मुल्ला उमर का बेटा) , कानून मंत्री मौलवी अब्दुल हकीम हक्कानी, सूचना प्रसारण मंत्री मुल्ला खैरुल्लाह खैरख्वाह, तालिबानी खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल हक वासिक और उप रक्षा मंत्री मोहम्मद फाजिल अखुंद मौजूद थे।

ऐतिहासिक दोहा शांति समझौते का पालन करे तालिबान’

तालिबान ने अपने बयान में कहा कि कतर के विदेश मंत्री के साथ बैठक में तालिबान ने कतर और कतर के लोगों का शुक्रिया अदा किया और वादा किया कि तालिबान ऐतिहासिक दोहा शांति समझौते का पालन करेगा।

You may have missed