Dog terror / रतलाम शहर में आवारा कुत्तो का आतंक ,छोटी बच्ची पर कुत्तो के झुंड ने हमला कर दिया लहूलुहान
रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)।रतलाम शहर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जहां पिछले दिनों में आवारा कुत्ते सैकड़ो लोगो को अपना शिकार बना चुके है। नगर के गली-मोहल्लों में 24 घंटे कुत्तों के झुंड घूमते दिखाई देते है। कई छोटे बच्चों और पुरुषों को काट चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों के पास इन कुत्तों की धरपकड़ के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में प्रतिदिन आवारा कुत्तो से काटे जाने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक लोग पहुंच रहे है। जिनमे सबसे अधिक सख्या छोटे बच्चो की है। शनिवार को शहर लक्ष्मी नगर क्षेत्र के समीप स्थित शुभ विहार कॉलोनी में आवारा कुत्तो ने पांच से छ साल की छोटी बच्ची पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्तो ने बच्ची की जांघो पर दातो से बढ़े घाव कर दिये।
बच्ची द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग और उसके माता-पिता मौके पर पहुंचे और बच्ची को आवारा कुत्तो से छुड़वाया। परिजन घायल बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहा डॉक्टरों द्वारा उसका उपचार किया गया। मौके पर मौजूद स्टाफ ने मीडिया को बताया गया कि प्रतिदिन आवारा कुत्तो द्वारा काटे जाने ऐसे दर्जनों मामले सामने आते है।
विशेषज्ञों का कहना है
शहर में कुत्तो के व्यवस्या से जुड़े लोगो कहना है कि वर्तमान समय कुत्तो के प्रजनन का समय है। जिसके चलते इन दिनों कुत्ते काफी आक्रामक प्रवृति के हो जाते है। वही काफी क्षेत्रों में मादा कुत्तो द्वारा पिल्लो (कुत्ते के बच्चे ) का जन्म भी हुआ है। जिसके कारण मादा सामान्य लोगो और बच्चो को भी अपने पिल्लो के लिए खतरा समझ कर आक्रामक रहती है।
कुत्ते के पास जा रहे हों तो इससे बचने के निवारक उपाय
ऐसा करें:
किसी व्यक्ति के कुत्ते पालने के बारे में जानकारी रखें।
अपरिचित कुत्ते से मिलने पर ज्यादा शारीरिक हलचल नहीं करनी चाहिए।
अगर आपको देखकर कुत्ते का व्यवहार बदल रहा है, तो तुरंत दूसरों को सूचित करें।
कुत्तों और बच्चों के बीच मेलजोल को कम करें।
पालतू कुत्तों के साथ आमने-सामने संपर्क से बचें।
पालतू कुत्ते को उनके नाम से पुकारें।
ऐसे कुत्तों से दूर रहें जिन्हें बीमारी हैं।
ऐसा न करें:
कुत्ते के पास से दौड़ कर भागे नहीं।
कभी किसी अपरिचित कुत्ते से संपर्क न करें।
जब वे अपने पिल्लों की देखभाल कर रहे हों तो किसी कुत्ते को परेशान न करें।
कभी कुत्ते को गतिशील खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित न करें।
कुत्ते के मुंह से किसी वस्तु को छीनने या खींचने की कोशिश न करें।
जब वह खा रहा हो तो कुत्ते को परेशान न करें।