fraud/रतलाम / क्रेडिट कार्ड एक्टिव करवाने का झांसा देकर वकील के साथ हजारो रूपये की ठंगी
रतलाम,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जिले ने ऑनलाइन और ऑफ लाइन ठंगी के सैकड़ो मामले सामने आ चुके है।वही ऐसी वरदातो से बचने के लिए पुलिस और बैंक द्वारा चलाये गए जागरूकता अभियान भी अब नाकाम साबित हो रहे है। जहा ऐसे मामलों में अभी आमलोग ठंगी का शिकार हो रहे थे। वही इस कड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया जहा पेशे से एक वकील ही क्रेडिट कार्ड एक्टिव करवाने के नाम पर हजारो रूपये की ठंगी का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पेशे से वक़ील शिवनारायण पिता वरदींचद सोलंकी उम्र 70 साल के मोबाईल पर किसी अज्ञात बदमाश ने कॉल कर उनके बंद क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने कहकर उनके नम्बर पर आये ओटीपी को मांग कर उनके खाते से 99 हजार रूपये अधिक राशि निकाल कर ठंगी को अंजाम दे दिया।
इस दौरान शिवनारायण को अपने साथ ठंगी एहसास हुआ तो उन्होंने अपने बेटे को बताया। जिसके बाद दोनों आलोट थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने शिवनारायण की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।