November 24, 2024

मेयर का एक, अध्यक्ष के 54 और पार्षद के 350 नाम निर्देशन पत्र निरस्त

भोपाल 14 नवंबर (इ खबरटुडे)। नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के लिए नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की गई। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मेयर पद के एक, अध्यक्ष पद के 54 और पार्षद पद के 350 नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किये गये हैं। नगरपालिक निगम कटनी में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी अरूण कनोजिया का नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के बाद निरस्त कर किया गया। मेयर पद के लिए 132, अध्यक्ष पद के लिए 2833 और पार्षद पद के लिए 34 हजार 808 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए थे। विस्तृत जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://www.mplocalelection.gov.in/ पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है। नाम वापस लेने के बाद 15 नवंबर को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। प्रथम चरण का मतदान 28 नवंबर को और मतगणना 4 दिसंबर को होगी। द्वितीय चरण का मतदान 2 दिसंबर को और मतगणना 6 दिसंबर को होगी।

You may have missed