June 18, 2024

vaccination/ कल 57 केंद्रों पर कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा

रतलाम 27 अगस्त (इ खबर टुडे)।रतलाम जिले में शनिवार 28 अगस्‍त को रतलाम जिले में कोविड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा। रतलाम शहर के आईएमए हॉल राजेन्‍द्र नगर केंद्र पर केवल को वैक्‍सीन का केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि कम्‍युनिटी हॉल अल्‍कापुरी, काश्‍यप सभागृह सागोद रोड , जमातखाना शैरानीपुरा, डीआरएम ऑफिस दो बत्‍ती रोड पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे।

शहर के न्‍यू कलेक्‍टोरेट और रतलाम जेल ( दोनों आरक्षित केंद्र ) के केंद्रों पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा। सैलाना क्षेत्र के बालक हाई स्‍कूल सैलाना, कुमावत धर्मशाला सैलाना पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा। सैलाना के ग्राम पंचायत खेडीकलां, बेडदी, बेडदा, पुन्‍याखेडी, अमरगढ में कोविशील्‍ड के पहले डोज का टीकाकरण किया जाएगा ।

रतलाम ग्रामीण के ग्राम रणायरा, गुणावत, ढोलका,जडवासाकला, अंबोदिया, झरखेडी, राजपुरा, डेरी, सरवनजागीर पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे । पिपलोदा क्षेत्र के पंचायत भवन राकोदा,काबुलखेडी,नौलखा,तालिदाना,पिंगराला में कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे ।

जावरा शहरी क्षेत्र के आयुर्वेदिक हास्पिटल जावरा और नगरपालिका टाउन हॉल जावरा के केंद्रों पर कोविशील्‍ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा, अंबेडकर भवन जावरा में कोविशील्‍ड का पहला टीका लगाया जाएगा। जावरा क्षेत्र के सादाखेडी, सरसी, हाटपिपल्‍या, लोद, पिपलोदी, गोंदीशंकर, मोयाखेडा के केंद्रो पर पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे ।

बाजना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोरपाडा, भगसेलोद, देवका में कोविशील्‍ड का केवल पहला डोज लगाया जाएगा जबकि ग्राम सुंद्रेल, बालक छात्रावास रावटी, पोनबटटा, चीराखादन, जांबु खादन पर कोविशील्‍ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे ।

You may have missed