Memorandum : संयुक्त मोर्चा के आंदोलन को डिप्लोमा इंजीनियर एसो. ने दिया समर्थन, 4 अगस्त को सौंपेंगे ज्ञापन
रतलाम,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भोपाल के प्रांत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भदोरिया वरिष्ठ उपरांत अध्यक्ष सुरेश द्विवेदी ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को पत्र प्रेषित कर ग्रामीण विकास विभाग के 17 कर्मचारी संगठनों के संयुक्त मोर्चे के द्वारा 22 जुलाई 2021 से चलाए जा रहे आंदोलन के को समर्थन दिया है। इसी तारतम्य में संगठन द्वारा प्रत्येक संभाग में 4 अगस्त को ज्ञापन सौपा जायेगा।
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस बयान में विभाग के प्रमुख सचिव को प्रेषित पत्र की विस्तार से जानकारी दी गई है। विभाग के प्रमुख सचिव को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि संयुक्त मोर्चा की मांगों के साथ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की अन्य मांगे भी शामिल है । डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन की सर्वप्रथम मांग है कि विगत दिनों गंधवानी में पदस्थ उपयंत्री स्वर्गीय प्रवीण पवार के आत्महत्या के कारणों की न्यायिक जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे तथा मृतक के आश्रितों को 50 लाख की अनुग्रह राशि दी जावे ।
दूसरी मांग संविदा पर कार्यरत उपयंत्री को नियमितीकरण करने हेतु सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा चाही गई संक्षेपिका विभाग द्वारा तत्काल उपलब्ध कराई जाए। तीसरी मांग है कि भारत शासन की मनरेगा योजना मांग आधारित है अर्थात मजदूरों द्वारा रोजगार की मांग करने पर एक जानकार पर 1 वर्ष में 100 दिवस का रोजगार देने का प्रावधान है परंतु अधिकारियों द्वारा इसे लक्ष्य आधारित बना दिया गया है तथा प्रतिदिन लेबर संख्या बढ़ाने पर सख्ती से मॉनिटरिंग की जा रही है। इससे प्रदेश में उपयंत्री ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक एवं सचिव अत्यधिक तनाव में कार्य कर रहे हैं। प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं और इस तनाव के चलते इनका जीवन चौपट हो रहा है। यह लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो रहे हैं ।इस योजना का क्रियान्वयन इस तरह किया जावे कि फील्ड कर्मचारी तनाव रहित होकर कार्य करें। अनावश्यक दबाव के कारण आत्महत्या या हार्टअटैक जैसी बीमारी से किसी साथी की मृत्यु ना हो। प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन द्वारा उक्त मांगों का ज्ञापन संभाग स्तर पर आयुक्त महोदय के माध्यम से प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास के नाम प्रेषित किया जावेगा। यदि मांगों का संतोषप्रद निराकरण नहीं होता है तो मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन आंदोलन हेतु बाध्य होगा। इन सभी मानगो को लेकर 4 अगस्त को संभागीय स्तर पर ज्ञापन दिया जायेगा।
उक्त जानकारी मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन जिला समिति रतलाम के जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा सोनटक्के मनरेगा विभागीय समिति रतलाम के गजेंद्र निगम,ब्रजेन्द्र शर्मा संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत मालवीय आदि ने दी।