October 13, 2024

Rain Record : रविवार को जिले में पांच इंच बरसा पानी, जावरा में रेकार्डतोड 10 इंच बारिश,जिले की वर्षा औसत से तीन इंच ज्यादा

रतलाम, 26 जुलाई (इ खबरटुडे)। रविवार को दिन भर तेजी से बरसने के बाद वर्षा का आंकडा पिछले वर्ष के आंकडे से आगे निकल गया है। रविवार को जिले में औसतन पांच इंच बारिश दर्ज की गई,जे कि पिछले वर्ष की तुलना में करीब तीन इंच अधिक है। जिले में जावरा सबसे आगे रहा। रविवार के एक दिन में जावरा में दस इंच बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन भर हुई तेज वर्षा ने पिछले साल के आंकडों को पीछे छोड दिया है। सोमवार सुबह समाप्त हुए चौबीस घण्टों में जिले में करीब साढे पांच इंच (132 मिमि) बारिश रेकार्ड की गई। इस के साथ अब तक कुल बारिश 18 इंच (444 मिमी) हो चुकी है। पिछले वर्ष इसी अवधि में करीब पन्द्रह इंच बारिश दर्ज की गई थी।

जिले के विकासखण्डों को देखा जाए तो,सर्वाधिक वर्षा जावरा में दर्ज की गई। जावरा में बीते चौबीस घण्टों मेंं लगभग 10 इंच (260 मिमी) बारिश रेकार्ड की गई। इसके साथ जावरा मेंअब तक कुल 26 इंच बारिश हो चुकी है। यह आंकडा पिछले वर्ष की तुलना में 10 इंच अधिक है। इसके अलावा रतलाम शहर में करीब पांच इंच वर्षा हुई। इसी तरह पिपलौदा में छ: इंच,ताल में साढे चार इंच,बाजना में छ इंच,रावटी और सैलाना में 4 इंच और आलोट में सबसे कम ढाई इंच बारिश रेकार्ड की गई। अब तक की कुल बारिश को देखें तो, जावरा मेंं कुल छब्बीस इंच,रतलाम शहर में पन्द्रह इंच,पिपलौदा में पन्द्रह इंच,ताल में बाइस इंच,बाजना में पन्द्र्ह इंच,रावटी में सत्रह इंच,सौलाना में 20 इंच और आलोट में चौदह इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले में केवल ताल एक ऐसा विकासखणड है जहां पिछले वर्ष की तुलना में अब तक कम बारिश हुई है। ताल में गत वर्ष की तुलना में करीब डेढ इंच बारिश कम है। ताल को छोडकर जिले के शेष सभी विकासखण्डों में बारिश का

You may have missed