November 22, 2024

Secretary Suspended : कार्य में लापरवाही बरतने पर आलोट जनपद की दो ग्राम पंचायतो के सचिव निलंबित

तलाम 24 जुलाई (इ खबर टुडे)। जिले की आलोट जनपद पंचायत के दो ग्राम पंचायत सचिवों को कार्य में लापरवाही बरतने और निर्देशों की अवहेलना करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अलॉट जनपद की ग्राम पंचायत खमरिया में विधायक निधि से चबूतरा निर्माण गौशाला के पास हर्ट निर्माण, पेवर ब्लॉक निर्माण, पानी की व्यवस्था के लिए निर्मल नीर निर्माण कार्य स्वीकृत है किंतु सचिव द्वारा कार्य पूर्ण करने में कोई रुचि नहीं ली जा रही थी। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने पंचायत सचिव गोपाल डांगी को पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने , कार्य के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता बरतने, निर्देशों की अवहेलना के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जनपद पंचायत आलोट से सम्बद्ध करने के आदेश दिए है।

हिम्मत खेड़ी पंचायत सचिव निलंबित

इसी प्रकार पदीय दायित्वों का निर्वाह नहीं करने के कारण जनपद पंचायत आलोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत हिम्मत खेड़ी के सचिव राकेश खींची को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है है । पंचायत सचिव राकेश खिंची को मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 नियम (4)(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर जनपद पंचायत आलोट में सम्बद्ध किया है ।कार्यसुविधा की दृष्टि से ग्राम पंचायत हिम्मत खेड़ा का प्रभार ग्राम सचिव ग्राम पंचायत जमुनिया शंकर को अस्थाई रूप से दिया गया है।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत हिम्मतखेड़ी के ग्राम वासियों द्वारा की गई शिकायत की जांच उपयंत्री नकुल राठौर एवं पंचायत समन्वयअधिकारी रामलाल सूर्यवंशी द्वारा करवाई गई थी, जिसमें ग्राम हरिया खेड़ा की खेत तालाब खुदाई के मस्टर में अपनी मर्जी से फर्जी मजदूर का नाम जोड़ने एवं भुगतान करने आरोप सत्य पाया गया था। इस अनियमितता पर राकेश खिंची को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

      

You may have missed