Train Affected : कोंकण रेलवे में भारी बारिश, वाटर लॉगिंग एवं लैंड स्लाईड के कारण रतलाम मंडल की गाडियॉं प्रभावित
रतलाम,23 जुलाई (इ खबरटुडे)। महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालातो का असर रतलाम पर भी पड़ रहा है। कोंकण रेलवे के रोहा-रत्नागिरी खंड में भारी बारिश के कारण रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली कुछ गाडियॉं प्रभावित हुई है। भारी बारिश के चलते कुछ गाड़ियों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है।
रतलाम रेल मंडल के प्रवक्ता के अनुसार भारी बारिश के चलते निम्न यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है –
- 23 जुलाई, 2021 को कोच्चुवेली से चली गाड़ी संख्या 09331 कोच्चुवेली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, वाया रेनिगुंटा-बल्लहाररशाह-इटारसी-भोपाल चलेगी।
- 23 जुलाई, 2021 को त्रिवेन्द्रम से चलने वाली गाड़ी संख्या 06083 त्रिवेन्द्रम निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा रेक की अनुपल्ब्धता के कारण 26 जुलाई, 2021 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06084 निजामुद्दीन त्रिवेन्द्रम स्पेशल एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।
- 23 जुलाई, 2021 को निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 06002 निजामुद्दीन मडगांव स्पेशल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।